Apps Ban: Garena Free Fire गेम अचानक से 12 फरवरी को Apple App Store और Google Play Store से गायब हो गया. अभी तक इस संबंध में Garena Free Fire की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो गेम के अचानक गायब होने का कारण सरकार का एक फैसला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने 50 ऐप्स को बैन किया है, जिसमें चाइना के भी कुछ ऐप्स शामिल हैं.
सरकार ने बैन किए ऐप्स- रिपोर्ट
साल 2022 में यह पहला मौका है, जब सरकार ने ऐप्स को बैन किया है. इस तरह से साल 2020 से अब तक कुल 270 ऐप्स को बैन किया जा चुका है. हालांकि, अभी तक ऐप्स के बैन होने की कोई आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं हुई है. बता दें कि 12 फरवरी से ही Garena Free Fire गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से गायब है. हालांकि, Free Fire Max गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन ऐप स्टोर पर यह वर्जन भी मौजूद नहीं है.
क्या PUBG Mobile वाला होगा हाल?
रिपोर्ट्स की मानें तो Free Fire का नाम बैन हुए ऐप्स की लिस्ट में हो सकता है. यही वजह है कि ऐप को Google Play Store और Apple App Store से रिमूव किया गया है. हालांकि, अभी तक न तो Garena International की ओर से न ही Google और Apple की ओर से इस बारे में कोई जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें – Valentine’s Day से पहले Tinder में आया ‘Blind Date’ फीचर, चैटिंग का मिलेगा शानदार अनुभव
Apps Ban
जज उत्तम आनंद मौत मामला: हाईकोर्ट ने की टिप्पणी, ‘मामले का जल्द खुलासा न होना न्याय व्यवस्था के लिए ठीक नहीं’