संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।राज्यपाल ने राजभवन में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर राज्यपाल ने बाबा साहेब को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डोरंडा स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब का जीवन, संघर्ष और उनके विचार सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘सतुआनी’ यानी मेष संक्रांति खगोलीय घटना ही नही, धार्मिक आस्था से जुड़ा है यह पर्व