भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के निधन पर राज्यपाल और CM ने जताया शोक

रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा (Mangal Munda) का निधन हो गया. सोमवार को सड़क दुर्घटना में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सिर में चोट लगने के बाद मंगलवार को रिम्स के डॉक्टर उपाध्याय की देखरेख में उनका इलाज रिम्स में चल रहा था, ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

image source : social media
image source : social media

 

Image

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने  मंगल मुंडा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर मंगल मुंडा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री मंगल मुंडा जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. बता दें कि पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने मंगल मुंडा के परिजनों से रिम्स पहुंचकर उनका हाल-चाल भी जाना था.

वहीं उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास, कल्पना सोरेन ने भी मंगल मुंडा के निधन पर शोक जताया है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : खूंटी: सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में अज्ञात अपराधियों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस