समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Special Rs 75 Coin: नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार, ये है खासियत

image source : social media

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस , झारखंड- बिहार

Special Rs 75 Coin: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय गुरुवार को संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का (Special Rs 75 Coin) जारी करने का एलान किया है. इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

सिक्‍के की खासियत

ये सिक्‍का (Special Rs 75 Coin) चांदी, तांबा, निकल और जस्‍ता जैसी धा‍तुओं से बना होगा. इस सिक्‍के को कोलकाता की टकसाल में बनाया गया है. इसका वजन 35 ग्राम और व्‍यास 44 मिलीमीटर होगा. वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक का इस्‍तेमाल किया गया है. इसके किनारों पर 200 कंगूरे बनाए गए हैं. सिक्‍के (Special Rs 75 Coin) के आगे के हिस्‍से में अशोक स्‍तंभ का सिंह बना होगा और बीच में सत्‍यमेव जयते लिखा होगा. अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपए (Special Rs 75 Coin) लिखा होगा. इसके अलावा दाएं व बाएं हिन्दी और अंग्रेजी में भारत और इंडिया लिखा होगा. इसके अलावा देवनागरी भाषा में संसद भवन लिखा होगा और नीचे संसद भवन की तस्‍वीर होगी.

उए भी पढ़ें : नए संसद भवन के उद्घाटन वाली याचिका खारिज, SC ने सुनवाई से किया इनकार

 

Related posts

दीवानगी : हरियाणा से पैदल चलकर महेंद्र सिंह धोनी का जबरा फैन रांची पहुंच गया, कहा- सपने में बुलाया

Manoj Singh

BPSC LDC Prelims Exam की तारीख घोषित, यहां देखें  

Manoj Singh

सजने लगी 2024 की बिसात! दीदी कर रहीं नया गठबंधन तैयार! कांग्रेस-भाजपा पर ‘ममता’ नहीं

Pramod Kumar