विशेष शिविर लगाकर मईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरवाए हेमंत सरकार- बाबूलाल मरांडी

image source: social media

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मईयां सम्मान योजना में व्याप्त लापरवाही की ओर हेमंत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। श्री मरांडी ने कहा कि वह पिछले दो दिनों से धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान धनवार प्रखंड के कोड़ाडीह, जगदीशपुर समेत एक दर्जन से भी ज़्यादा अन्य गांवों की अधिसंख्य महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया। अधिकांश महिलाओं ने बताया कि वे मंईयां सम्मान योजना के लाभ से अब तक वंचित हैं। कई पात्र महिलाओं के फॉर्म भरे ही नहीं गए हैं, जिसके कारण उन्हें योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। मंईयां योजना के भुगतान में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है।

‘वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन भी कई महीनों से लंबित’

उन्होंने (Babulal Marandi) कहा कि इसके अतिरिक्त, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन भी कई महीनों से लंबित है। राशन वितरण में भी भारी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते हुए कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र समेत राज्य के दूसरे इलाक़ों में भी विशेष शिविर का आयोजन कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं के फॉर्म भरे जाएं और उन्हें योजना का भुगतान ससमय प्रदान किया जाए। इसके साथ ही, लंबित पेंशन और राशन का अद्यतन भुगतान सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाओं को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान न होना पड़े। श्री मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि इस काम में आपको जहॉं कहीं भी उनकी या भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग की ज़रूरत होगी तो हम सभी हाजिर रहेंगे।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : झारखंड और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने की जाति जनगणना की वकालत, आरक्षण सीमा हटाने की मांग