न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और टाइम डिपॉजिट सहित कई स्माल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं एनएससी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर वित्त मंत्रालय की घोषणा के बाद ज्यादा ब्याज मिलने लगेगा।
वित्त मंत्रालय ने सेविंग्स स्कीम्स पर कितनी की है बढ़ोतरी
- जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए कुछ सेविंग स्कीम पर 0.20 से 1.10 फीसदी तक ब्याज दरों में की बढ़ोतरी की गई है।
- सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम पर 7.6 प्रतिशत ब्याज के बदले 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर मिलने वाले 6.8 प्रतिशत का ब्याज की जगह 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- एक से पांच साल की अवधि की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत बढ़ायी गयी हैं।
- मासिक आय योजना में भी ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत की गयी है।
यह भी पढ़ें: UGC NET 2023 परीक्षा 13 जून से, एनटीए ने तारीखों का किया ऐलान