न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
जिस तरह लगातार महंगाई बढ़ रही है, उससे आशंकित जनता को आश्वस्त करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की रेल किराया वृद्धि करने पर नहीं, बल्कि रेलों में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ध्यान देश में बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू करने पर फोकस किया है। उम्मीद है देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 से शुरू हो जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार देश ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब इनके परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं।
एक बिजनेस टीवी चैनल के कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव सरकार की राय रख रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं और कदमों को विपक्ष भले ही जुमलेबाजी बताता हो, लेकिन सरकार इनको लेकर गंभीर है. यही कारण है कि पिछले आठ सालों में उठाए गए कदमों का परिणाम अब दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन अब हकीकत बनने जा रहा है। उस पर काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है देश की पहली बुलेट ट्रेन वर्ष 2026 में चलने लगेगी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: द्रौपदी मुर्मू को समर्थन को लेकर झामुमो अब भी असमंजस में, हेमंत दिल्ली में नेताओं से मिलकर करेंगे निर्णय