IPL 2024 Shubman Gill: शुभ नहीं हो रहा शुभमन की टीम के साथ, दो साल में एक बार चैम्पियन और एक बार रही है फाइनलिस्ट

Good luck is not happening with Shubman's team, it was champion once in two years.

IPL 2024 Shubman Gill: कप्तान शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स के साथ कुछ शुभ नहीं हो रहा है। गुजरात टाइटन्स ने IPL में दो साल पहले इंट्री की थी और दो साल में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को अचम्भित कर दिया था। गुजरात आईपीएल की मात्र दूसरी टीम है जिसने IPL की फर्स्ट इंट्री में ही खिताब जीत लिया था। 2008 में आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल ने यह खिताब जीता था। हालांकि यह आईपीएल की शुरुआत थी इसलिए किसी को तो जीतना ही था, फिर भी रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड है। मगर गुजरात टाइटन्स ने दिग्गज टीमों को चौंकाते हुए 2022 का खिताब जीता था। इस कड़ी को गुजरात ने आगे भी बढ़ाया और 2023 में फाइनल में भी जगह बना ली। यह फाइनल भी काफी रोमांचक हुआ और आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराते हुए खिताबी ताज पहना था।

2024 यानी तीसरे साल भी यही उम्मीद थी कि गुजरात टाइटन्स टीम अपना जलवा फिर बिखेरेगी। गुजरात ने शुरुआत मुम्बई इंडियन्स से जीत के साथ शुरुआत की। लेकिन उसके बाद उसकी नाव हिलने लगी। हालांकि अभी उसने कुल पांच मैच खेले हैं। इन पांच मैचों में उसने जीत सिर्फ दो मैचों में मिली तीन मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। रविवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ लग रहा था कि गुजरात जीत जायेगी, लेकिन पूरी टीम 164 रनों के टार्गेट के सामने भी 130 रनों पर लुढ़क गयी। गुजरात का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है जो कि टूर्नामेंट में अभी तक अपराजेय चल रही है। अगर इस मैच में भी उसे पराजय का सामना करना पड़ गया तो इस सीजन का खिताबी सफर खतरे में पड़ जायेगा।

गुजरात टाइटन्स का बल्लेबाजी पक्ष की कमजोरी उजागर हुई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाये गये 199 रनों को छोड़ दिया जाये तो उसकी बल्लेबाजी औसत रही है। टीम दो बार 150 रनों को पार नहीं कर पायी है। एक मैच में उसने 199 रन बनाया भी तो पंजाब किंग्स ने उसे धो डाला। कप्तान शुभमन गिल यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि उनकी टीम की बल्लेबाजी विपक्षी टीम को भेद नहीं पा रही है। ऊपर से उसके मैच जिताऊ बल्लेबाज गंभीर चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर चल रहे हैं। गुजरात टीम के साथ दिक्कत यह भी है कि जिन बल्लेबाजों पर उन्हें भरोसा है, वे चल नहीं रहे हैं और दूसरी लाइन की बल्लेबाजों की फौज भी उनके साथ नहीं है। अब देखना है कि यह टीम आगे क्या करती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ‘किलर’ मिलर दो हफ्ते मैदान से बाहर

IPL 2024 Shubman Gill