समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Golden River: देश के इस राज्य में एक नदी ऐसी भी, जो उगलती है सोना, आसपास के लोग करते हैं अच्छी कमाई

image source : social media

Golden River: नदियां सदैव ही जीवनदायिनी और प्रकृति का अभिन्न अंग रही हैं. वैसे तो भारत में सैकड़ों छोटी-बड़ी नदियां हैं, जो लोगों की विशेषकर कृषि कार्य के माध्यम से आजीविका का जरिया भी बनती हैं. लेकिन देश में एक नदी ऐसी भी है जो सोना उगलने वाली है. इस नदी का नाम है स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha Nadi) जो झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बहती है. नदीं के आसपास रहने वाले लोग सोना (Gold) निकालकर बेचते हैं और पैसा कमाते हैं. हालांकि, नदी में सोना कहां से आता है, इसकी कोई जानकारी नहीं है और कई वैज्ञानिकों ने भी रिसर्च किया है, लेकिन सोना कहां से आता है अभी भी रहस्य बरकरार है.

रेत छानकर सोना निकालते हैं लोग 

झारखंड में स्वर्णरेखा नदी से लोग रेत छानकर सोना निकालते हैं. इस काम में कई पीढ़ियों से लोग लगे हुए हैं और सोना निकाल रहे हैं. इससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है . इस काम में बच्चे से लेकर बड़े तक लगे हुए हैं.आमतौर पर एक व्यक्ति दिनभर काम करने के बाद सोने के एक या दो कण निकाल पाता है.हालांकि यह  बेहद धैर्य और मेहनत का काम है.जिसका उचित मूल्य सोना के कण चुनने वालों को नहीं मिल पाता.

image source : social media
image source : social media

इससे यहाँ के सोना के कण छानकर बेचने वाले आदिवासियों की आर्थिक स्थिति तो नहीं बदली, लेकिन  जानकारी के मुताबिक यहाँ के आदिवासी परिवारों से सोने के कण खरीदने वाले दलाल और सुनारों ने इस कारोबार से करोड़ों का मुनाफा किया है.

झारखंड में बहती है यह नदी

झारखंड में रत्नगर्भा नाम की जगह है. यहीं पर स्वर्णरेखा नाम की नदी बहती है. इस नदी की रेत से सालों से सोना निकाला जा रहा है. बंगाल में इसे सुबर्णरेखा के नाम से भी पुकारते हैं. सोना मिलने की वजह से ही इस नदी को स्वर्णरेखा नदी (Golden River) कहा जाता है. इस नदी (Swarnrekha Nadi) की शुरुआत झारखंड की राजधानी रांची से 16 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव में रानी चुआं नाम की जगह से होती है और सीधे बंगाल की खाड़ी में गिरती है. झारखंड में बहते हुए यह ओड‍िशा, पश्चिम बंगाल से होते हुए बालेश्वर नाम की जगह पर बंगाल की खाड़ी में गिरती है.

image source : social media
image source : social media

सुबह से ही सोने के कण चुनने जुटती है भीड़ 

झारखंड में स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha River) जिस इलाके से गुजरती है, वहां लोग सुबह से ही पहुंच जाते हैं और रेत छानकर सोना इकट्ठा करते हैं. इसमें कई लोग ऐसे हैं जो पीढ़ियों से सोना निकालते आ रहे हैं और पैसा कमाते हैं. इतना ही नहीं, नदी से सोना निकलने में पुरुष और महिलाओं के अलावा बच्चे भी लगे रहते हैं. एक व्यक्ति महीने में 60-80 सोने के कण निकाल पाता है. कणों का आकार चावल के दाने या उससे थोड़ा बड़ा होता है. यहां के आदिवासी बारिश के मौसम को छोड़कर पूरे साल ये काम करते हैं.

image source : social media
image source : social media

आखिर कहां से आता है सोना 

स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha River) में सोना कहां से आता है, अब तक यह रहस्य बना हुआ है. हालांकि, कुछ भूवैज्ञानिकों का कहना है कि स्वर्णरेखा नदी चट्टानों से होते हुए आती है और इसलिए हो सकता है कि इसमें सोने के कण मिलते हैं. हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि आखिर सोना कहां से आता है.

image source : social media
image source : social media

इस सहायक नदी से आता है सोना?

स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha River) की एक सहायक नदी भी है, जिससे लो सोना निकालते हैं. स्वर्णरेखा की सहायक नदी ‘करकरी’ की रेत में भी सोने के कण देखे जाते हैं और यहां से भी लोगों को सोना मिलता है. लेकिन आज तक यह रहस्य सुलझ नहीं पाया कि इन दोनों नदियों में आखिर कहां से सोने के कण आते हैं?

ये भी पढ़ें : …जब Kumar Vishwas ने सीएम Hemant पर ली चुटकी कहा- रांची बचाने हेमंत जी को बार बार जाना पड़ रहा दिल्ली

Related posts

अब आया सिद्धू पहाड़ के नीचे, कांग्रेस न मनाएगी, न बात करेगी, तलाश रही विकल्प!

Pramod Kumar

Indian Railway में निकली 3300 पदों की बंपर भर्ती, 10वीं पास भी यहां करें आवेदन

Manoj Singh

Tenu Suit Suit Karda…Video Surfaced : तेनु सूट सूट करदा… Australian Cricketer की वाइफ Erin Holland का देसी गाने पर डांस, यूं मचाया धमाल

Manoj Singh