‘गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो और फाइनल के लिए कर लिया क्वालिफाई

‘Golden Boy’s first throw and he qualified for the final

लगता है कि पेरिस ओलंपिक में भारत का जेवलिन थ्रो में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से गोल्ड का सपना फिर पूरा होने वाला है। नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने पहले ही थ्रो में क्वालिफाई कर लिया है। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो को 89.34 मीटर फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल की सुगंध दिया दी है। लेकिन लगता है कि 8 अगस्त को होने वाले फाइनल में नीरज चोपड़ा को ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से टक्कर मिलने वाली है। ग्रुप बी से क्वालिफाई करने वाले एडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर भाला फेंका। वहीं 90 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड बना चुके अरशद ने आज 86.59 मीटर भाला फेंक कर अपनी चुनौती पेश कर दी है। बता दें कि आज ही ग्रुप ए में भारत के किशोर जेना भी क्वालिफाइंग राउंड में उतरे थे, लेकिन वह 80 मीटर ही भाला फेंक कर स्पर्द्धा से बाहर हो गये। बता दें कि भाला फेंकने के लिए क्वालिफाइंग मानक 84 मीटर था।

क्वालिफाई करने के बाद फाइनल में 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा फिर मैदान पर उतरेंगे। चोपड़ा अगर स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में 2 बार भाला फेंक का गोल्ड जीवने वाले पांचवें खिलाड़ी हो जायेंगे । इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।

पुरुष भालाफेंक में 2 स्वर्ण जीतने वाले ओलंपियन

  • एरिक लेमिंग – स्वीडन (1908 और 1912)
  • जोन्नी माइरा – फिनलैंड (1920 और 1924)
  • जान जेलेंजी – चेक गणराज्य (1992 और 1996)
  • आंद्रियास टी – नॉर्वे (2004 और 2008)
  • न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पाकिस्तान सेना मुख्यालय में मनाया गया जश्न