गोल्डन बॉय ने जीता सिल्वर, पाकिस्तान के अरशद ले गये गोल्ड

भारत की गोल्ड जीतने की एक मात्र उम्मीद आज खत्म जरूर हो गयी, लेकिन गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने देश को सिल्वर दिला दिया। नीरज ने 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल देश को दिला दिया। इसके साथ भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल 5 पदक हो गये हैं। इनमें नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल के साथ, निशानेबाजी में 3 ब्रॉन्ज और हॉकी में 1 ब्रॉन्ज। भाला फेंक का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ले गये जुन्होंने 92.45 मीटर भाला फेंक ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ यह पदक जीता है। तीसरे नम्बर पर ग्रेनाडा के एन्टडरसन पीटर्स रहे जिन्होंने 88.54 मेडल जीता।

गोल्ड – अरशद नदीम (पाकिस्तान)
1. 00
2, 92.97 मी.
3. 88.72 मी.
4. 79.40 मी.
5. 88.87 मी.
6. 91.71 मी.

सिल्वर – नीरज चोपड़ा (भारत)
1. 00
2. 89.45 मी.
3. 00
4. 00
5. 00

ब्रॉन्ज – एन्डर्सन पीटर्स (ग्रेनाडा)
1. 84.70 मी.
2. 87.87 मी.
3. 00
4. 88.54 मी.
5. 87.38 मी.
6. 83.86 मी

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक, भारत के कुल चार पदक हुए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *