समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Gold-Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, यहां जानें क्या है लेटेस्ट रेट्स

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं. सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 49440 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में आज कम हो गई है और घटकर 63045 रुपये की हो गई है. मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह और फिर शाम को. दोनों बार कीमतों में बदलाव होता है.

रिपोर्ट के अनुसार,995 प्योरिटी वाला सोना 49242 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 45287 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 750 शुद्धता का सोना कम होकर 37080 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 28922 रुपये हो गई है. 999 प्योरिटी की एक किलो चांदी आज 63045 रुपये में बिक रही है.

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?

सोने-चांदी के दाम रोजाना बदलते हैं. किसी दिन सोना-चांदी महंगा होता है तो किसी दिन दाम काम हो जाते हैं. आज दोनों के रेट कम हो गए हैं. बीते दिन की तुलना से आज 999 प्योरिटी वाला सोना 138 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाला सोना 137 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता के सोने के दाम आज 126 रुपये कम हो गए हैं. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 104 रुपये घट गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 81 रुपये कम हो गई है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली चांदी 60 रुपये सस्ती हो गई है.

ये भी पढ़ें – Jharkhand: चारा घोटाले में दोषी लालू यादव का स्वास्थ्य भी खराब, नींद भी नहीं आ रही

Related posts

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया रांची की मंजू का जिक्र, झारखंड के ‘एलोवेरा विलेज’ की प्रशंसा की 

Manoj Singh

IND vs PAK Asia Cup 2022: पांड्या-जडेजा ने पलटी हारी हुई बाजी, पूरा हुआ वर्ल्डकप का बदला

Manoj Singh

वसीम रिजवी ने वसीयत में किया बड़ा ऐलान, कहा-अगर मेरी हत्या होती है तो मेरा अंतिम संस्कार हिंदू रीति से हो

Manoj Singh