समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची स्वास्थ्य

गोईलकेरा: Curesta Hospital ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, मरीजों का उपचार कर दी गई दवा

पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा में क्यूरेटा हॉस्पिटल (Curesta Hospital) के प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण शिविर (Health Checkup cum Medicine distribution camp)का आयोजन रविवार को किया गया. इस शिविर (Health Checkup camp) में स्थानीय लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गई.

शिविर का सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ता है बड़ा प्रभाव

इस शिविर का सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अधिक प्रभाव होता है. ये शिविर उन स्थानों के लोगों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं जहां स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाएं कम होती हैं और लोगों के पास उन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पैसे नहीं होते हैं. इस शिविर के माध्यम से लोग स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को जान सकते हैं और सही दवाओं का उपयोग कर सकते हैं.

स्थानीय लोगों को मिलता है स्वास्थ्य संबंधी लाभ 

स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की  पहुंच में सुधार करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय होता है. लोग ऐसे शिविरों को आम तौर पर बड़ी संभावना और उत्साह के साथ देखते हैं. ये शिविर उन संघर्षों के लिए एक आशा की किरण होते हैं जिनसे लोग दूर होते हैं, और इसके माध्यम से स्थानीय आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल जाता है. ये शिविर उन लोगों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जो स्वास्थ्य सेवा ले पाने में असमर्थ होते हैं या उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं होती है. लोग इस तरह के शिविरों को बहुत अच्छी नजर से देखते हैं क्योंकि इन शिविरों से उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बन जाती है जिससे उन्हें आमतौर पर असमर्थ होने के कारण वंचित होना पड़ता है. इससे उनके लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुविधाजनक बन जाती है.

सामान्य एवं गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का होता है समाधान

ऐसे शिविर में लोग निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं और दवा ले सकते हैं. इस तरह के शिविरों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती हैं और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व का भी पता चलता है. इससे उनके सामान्य एवं गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान होता है. शिविर (Curesta Hospital Health Checkup camp) में 216 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा भी उपलब्ध करायी गयी. इनमें ज्यादातर चर्म रोग एवं बुजुर्गों में हड्डी से संबंधित रोग से पीड़ित मरीज़ थे. इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक स्थानों पर आयोजित होने पर लोगों का समर्थन भी मिलता है.

डॉ प्रवीर सिंह मुंडा ने कैंसर के इलाज की दी जानकारी 

मेडिकल कैंप(Curesta Hospital Health Checkup camp) में कई तरह के कैंसर के मरीज आए थे. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीर सिंह मुंडा ने मरीजों को स्क्रीनिंग,  जांच और इलाज के बारे में समझाया. कैंसर रोग के इलाज के लिए जो भी सरकारी योजनाएं हैं, उनकी जानकारी दी.

शिविर को सफल बनाने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

शिविर (Curesta Hospital Health Checkup camp) को सफल बनाने में डॉ मनोज , डॉ. जोसेफ मेलगांडी, डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ये भी पढ़ें : ED दरबार पहुंचने की बारी व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की, जमीन घोटाले के उगल रहे राज

Related posts

Jharkhand News: गोड्डा के ECL टायर गोदाम में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

Manoj Singh

जहां ललगता था नक्सलियों का जनता दरबार, वहीं आम जनता के बीच सोशल पुलिसिंग के तहत पहुंची गुमला पुलिस

Sumeet Roy

Karishma Tanna ने बरपाया बोल्डनेस का कहर, शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, अटक गईं लोगों की सांसें

Manoj Singh