असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी झारखंड जल्द ही 150 पॉइंट का मेनिफेस्टो जारी करेगी। जिसमें 25 बड़ी घोषणाएं होंगी साथ ही पांच बुलेट योजना होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती है। इसलिए 150 पॉइंट का मैनिफेस्टो रहेगा। झारखंड का 25वाँ स्थापना दिवस है इसलिए 25 बड़ी घोषणा होगी। साथ 5 बुलेट टाइप योजना होगी। उन्होंने बताया कि मंईयां योजना से भी बड़ी योजना “गोगो दीदी योजना” की शुरुआत बीजेपी की सरकार बनने पर की जाएगी। हिमंता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी की मंजूरी भी दे दी है।
इसे भी पढें: झारखंड के चुनावी समर के लिए योद्धा तैयार, पार्टियों ने चुन लिये अपने-अपने ‘हथियार’