Godda FM Radio: गोड्डावासियों के लिए Radio FM के रूप में नयी सौगात मिलने जा रही है. यहां के लोग रेडियो पर गीत-संगीत और समाचार के साथ विविध भारती के प्रसारण को भी सुन पाएंगे. 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे गोड्डा में रेडियो रिले केंद्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी online उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर गोड्डा में सांसद निशिकांत दूबे भी मौजूद रहेंगे.
20 किलोमीटर तक रहेगा रेंज
रेडियो रिले सेंटर के उदघाटन के बाद FM रेडियो का प्रसारण किया जायेगा. करीब 20 किमी दायरे में लोग रेडियो, मोबाइल फोन और अपनी कार में लगे रेडियो ऑडियो सिस्टम के माध्यम से FM का आनंद उठा सकेंगे. रेडियो रिले केंद्र को शहर के प्रोफ़ेसर कॉलोनी स्थित दूरदर्शन केंद्र के पास ही स्थापित किया गया है.
सांसद निशिकांत दूबे की पहल का दिखा असर
सांसद निशिकांत दूबे की ओर से एक साल पहले इस बात की जानकारी लोगों को डी गयी थी. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को आवश्यक पहल करने का आग्रह किया था.
इसे भी पढें: जमीन घोटाले के आरोपियों ने ED के सामने उगले राज़, कहा- पूर्व DC छवि रंजन ही हैं मास्टरमाइंड
Godda FM Radio