Godda Bus Accident: गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के माँ योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास की है, जहा सुबह सुबह एक यात्री बस पलट गई जिसमें दर्ज़न भर लोग घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक बस जसीडीह से तीनपहाड़ (साहिबगंज) जाने वाली यात्री वाहन है।जो सुबह सुबह 4 बजे दुर्घटना ग्रस्त हुई है। घटना की वजह कोहरा होना बताया जा रहा है।
साथ ही एनएच 133 का निर्माण कार्य चल रहा है इस वजह से सड़क के किनारे कुछ गड्ढा था जिसके वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । मौके पुलिस पहुंची और सभी यात्रियों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया। वहीं गंभीर रूप से 4घायल गोड्डा सदर अस्पताल एम्बुलेंस 108 के माध्यम से भेजा गया. यात्री बस का नाम गंगोत्री चंद्रयान-3 मंडल बस है जिसमें 25-30 की संख्या में सवार थे ।
इसे भी पढें: Sarkari Naukri: Indian Army, India Post सहित इन सरकारी संस्थाओं में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन
Godda Bus Accident