समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Go First Crisis: एयरलाइन ने 15 मई तक टिकट बुकिंग की बंद, लौटायेगा यात्रियों का पैसा

Go First Crisis The airline closed the booking till May 15, will return the money of the passengers

Go First Crisis:आर्थिक संकटों में घिरी GO First एयरलाइन ने फिलहाल अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर रखा है और अब उसने 15 मई तक किसी भी विमान के लिए बुकिंग भी बंद कर दी है। कंपनी ने पहले 5 मई तक बुकिंग पर रोक लगाई थी, लेकिन अब उसने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकने की घोषणा की है। इसके साथ ही DGCA की फटकार के बाद उसने यात्रियों के टिकट का पैसा लौटाने की बात कही है। क्योंकि कम्पनी ने कहा था कि वह या तो यात्रियों के पैसे लौटायेगी या फिर भविष्य की यात्रा में यात्री उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन डीजीसीएन ने यात्रियों का पैसा लौटाने के लिए कहा है।

बता दें, एयरलाइन ने 3 से 5 मई तक अपनी उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की थी। एयरलाइन का यह फैसला आने के बाद DGCA ने इसे गंभीरता से लेते हुए गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। साथ ही जिस फ्लाइट की बुकिंग हो चुकी थी, उन यात्रियों के पूरे पैसे लौटाने का निर्देश दिया था।

एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर सूचना डाल दी है कि ‘हमें यह सूचित करते हुए काफी खेद है कि नौ मई, 2023 तक उड़ानें रद्द की जा रही हैं। जल्द यात्रियों को उनके टिकट का पूरा भुगतान किया जाएगा।‘

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का केस बंद, क्या अब हाई कोर्ट में होगा ‘दंगल’?

Related posts

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, विस्फोटकों समेत 2 संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा

Pramod Kumar

Ranchi के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के ठिकानों पर ED की रेड

Sumeet Roy

Jharkhand: सीएम हेमंत का ऐलान- राज्य में मरीजों के लिए जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस सुविधा

Pramod Kumar