NEET UG Exam 2023: रविवार को NEET UG परीक्षा का आयोजन देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ. चेन्नई परीक्षा केंद्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां महिला उम्मीदवारों को चेकिंग के दौरान अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा गया. चेन्नई में परीक्षा केंद्र पर गए एक क्षेत्रीय पत्रकार ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार ने कहा कि उसने एक लड़की को एक कोने में बैठा देखा. लड़की से पूछने पर बताया कि परीक्षा केंद्र पर उसके साथ बदसलूकी हुई है. छात्रा ने पत्रकार को बताया कि परीक्षा देते समय उसे अंडरगारमेंट्स नहीं पहनने के लिए कहा गया था, इसलिए वह शर्म महसूस कर रही थी.
अंडरगारमेंट्स उतारने को कहा गया
पत्रकार को ट्रोल्स के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. बाद में, उन्होंने यह कहते हुए एक स्पष्टीकरण दिया कि जहां तक उन्होंने देखा, आधे से अधिक छात्राएं, जो परीक्षा के लिए आई थीं, उन्होंने अंडरगारमेंट्स नहीं पहनी थी. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझसे अश्लील सवाल पूछने वालों को परीक्षा बोर्ड से पूछना चाहिए कि अंडरगारमेंट्स पहनने की अनुमति है या नहीं.
इस घटना के सामने आने पर राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने दावा किया कि सीएम स्टालिन पहले ही इस तरह की गतिविधियों की निंदा कर चुके हैं. अंबिल महेश ने कहा कि NEET Exam के दौरान जिस तरह से निरीक्षकों ने हर छात्र की हेयरपिन और कपड़े उतारकर उनकी चेकिंग की मुख्यमंत्री इस प्रथा की आलोचना करते रहे हैं.
मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं, तमिलनाडु भर में लगभग 1.5 लाख छात्र रविवार को NEET UG Exam 2023 में शामिल हुए. वहीं, TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लड़कों के सोने की अंगूठी एग्जाम सेंटर पर उतरवा ली गई.
इसे भी पढें: Mocha Cyclone : 11 मई को तबाही मचाने आ रहा चक्रवात, IMD ने किया अलर्ट