गिरिडीह में बच्ची की गला घोंटकर हत्या, 2 दिन से लापता थी बच्ची, स्थानियों में आक्रोश

giridih crime

Giridih : गिरिडीह में एक बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. बच्ची बुधवार की दोपहर से लापता थी. गुरुवार की सुबह अरहर के खेत से उसका शव बरामद किया गया है. यह मामला गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत का है. यहां घाघरा गांव की (4) साल की बच्ची बुधवार को गायब हो गई थी. गुरुवार की सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फेल गई और लोग सड़क पर उतरकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करने लगे.
खेलने के दौरान हो गई थी गायब. बता दें कि घाघरा निवासी साजिद अख्तर की (4) वर्षीय पुत्री सायरा उर्फ खुशी बुधवार को घर से खेलने के लिए निकली थी. इसके बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. दिनभर परिजन काफी खोजबीन परेशान रहे, आसपास के क्षेत्र में उसे खोज करते रहे, लेकिन सायरा नहीं मिली. गुरुवार की सुबह अरहर खेत में बाउंड्रीवॉल के पास से उसका शव बरामद हुआ. शव को घासफूस से ढंक दिया गया था. सूचना मिलने पर गावां थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. परिजन और ग्रामीण समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे. पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे थे. इधर, घटना की सूचना पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक शव को ले जाने नहीं दिया गया था.