Giridih News: जमुआ -गिरिडीह मुख्य मार्ग के बाटी मोड़ के पास 21 जून की रात डीवाई कंपनी के पांच करोड़ रुपये लूटकांड मामले का मास्टरमाइंड खिरोधर साह उर्फ गुलाब साह और मुन्ना रविदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मास्टरमाइंड खिरोधर साव ऊर्फ गुलाब साव ( हजारीबाग के बरही निवासी ) के पास से लूट की राशि में से 77 लाख बरामद किया गया है. इसकी जानकारी गुरुवार को एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि इनके साथ मुन्ना दास नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. मुन्ना भी हजारीबाग के बरही का रहने वाला है.
21 जून का है मामला
घटना 21 जून की है. बिहार पटना से पांच करोड़ रुपया लेकर चली एक क्रेटा कार में लूट हो गई थी. जब व्यवसायी एक वाहन से पटना से कोलकाता जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये लूट लिये थे. सात अपराधियों का एक गिरोह जीपीएस के जरिए वाहन की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. इस घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने सात आरोपियों में से छह आरोपियों को गिरफ्तार भी उस वक्त किया था. जिन्हें पकड़ा गया था उनमें धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामनगर विलेज रोड निवासी राजेश सिंह, गोविंदपुर के अमलाटांड़ निवासी मो करीम अंसारी, गोविंदपुर के अमरपुर उपर बाजार विनोद विश्वकर्मा और फकीरडीह का रहनेवाला शहजाद आलम, हजारीबाग के बरही थाना इलाके के धमना निवासी रंजीत कुमार और चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र के कोनी गांव का अजीत कुमार सिंह शामिल था. इनके पास से लूट की 3.24 करोड़ राशि को बरामद किया गया था. इनलोगों ने खिरोधर साव के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड-बिहार
ये भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ सीएम Hemant Soren का क्या होगा अगला कदम, ED ऑफिस में हाज़िर होंगे?