Giridih News: गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के महादेवडीह स्थित एमएस मनीष जालान के पत्थर खदान में गिरिडीह पुलिस और माइनिंग विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम को देखकर पत्थर खदान में कार्य कर रहे कई कर्मी और मजदूर भाग खड़े हुए. खदान में सिर्फ दो मुंशी मौजूद थे. जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. माइंस से 16 पेटी जिलेटीन तो पांच पेटी कोडेक्सवायर के साथ डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. विस्फोटक को जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था. इस मामले में खदान संचालक और कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश, 19 लोग थे सवार (VIDEO)