Giridih News : झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। यहाँ शादी में गर्म पूड़ी मांगने पर नहीं मिली तो गाली गलौज के बाद झड़प शुरू हो गई।फिर क्या था झड़प ने हिंसा का हिंसा का रूप ले लिया। जमकर पत्थर बाजी हुई। (Giridih News)यहां तक कि इस हंगामे में हथियार भी लहराये गये जिसमें कई लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शादी संपन्न कराया।
ऐसे बढ़ा बवाल
बताया जा रहा है कि कुछ युवक रात के दो बजे खाना खाने के दौरान गर्म पूड़ी मांगी। गर्म पूड़ी नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। फिर बवाल बढ़ता गया और मामला हाथापाई से लेकर मारपीट तक आ गयी। इसके बाद शादी समारोह में जमकर पत्थरबाजी हुई, हथियार भी लहराये गये। इसमें कई लोग घायल भी हो गये।भारी संख्या में इलाके में जवानों की तैनाती की गयी ताकि शादी में किसी तरह की परेशानी ना आये।