Giridih News: वसूली मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिर गयी है. थाना प्रभारी पर आरोप लगा था कि वो ग्रामीणों को प्रताड़ित करते हैं और उनसे रकम वसूली करते हैं. मामला संज्ञान आने के बाद गिरिडीह के पीरटांड थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी डॉ बिमल कुमार ने ये एक्शन लिया है. माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
इधर सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार को लाइन हाजिर करने के बाद एसपी विमल कुमार ने अब दीपेश कुमार को पीरटांड का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. मामले में पांच पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार को लाइन अटैच किया गया है, वहीं सहायक अवर निरीक्षक कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप मंडल और कैलाश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi हजारीबाग से देश को देंगे 83,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात
Giridih News