गिरिडीह: नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Giridih Naxal News: गिरिडीह ( Giridih) जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद किए हैं. यह बरामदगी गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के गार्दी और मर्मी के पास के जंगल से की गई है.

अधिकारियों के मुताबिक सीआरपीएफ की 154 बटालियान की टीम ने जांच शुरू की. पूरे जंगल में कई घंटों तक ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सली भाग निकले, लेकिन टीम ने उनके द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद कर लिए. नक्सलियों के दस्ते के मूवमेंट की सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की.  इस दौरान नक्सली भाग निकले, लेकिन उनके द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद कर लिए गए.

क्या -क्या हुए बरामद 

जवानों की टीम ने चार बंडल कोडेक्स वायर, पांच पीस डेटोनेटर, 20 किलो विस्फोटक पाउडर, डेढ़ किलो नेल आयरन, 111 पीस जिलेटिन, हेक्सा ब्लेड, सैंटोक्स (200 लीटर) बरामद किया है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर महाकुम्भ मेले के एक्सटेंशन की फैली अफवाह, प्रयागराज डीएम ने बताया क्या है सच्चाई