समाचार प्लस
Breaking गिरीडीह झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Giridih MGNREGA Scam: गिरिडीह में 7.88 करोड़ के मनरेगा घोटाला मामले में कार्रवाई शुरू, दोषियों पर लगा जुर्माना

image source : social media

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
Giridih MGNREGA Scam: मनरेगा आयुक्त से लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश का उल्लंघन कर निर्धारित सीमा से 8 गुणा अधिक राशि की नियम विरुद्ध निकासी मामले की जांच अब शुरू हो गई है. 30 मार्च 2023 को 7 करोड़ 88 लाख के मनरेगा घोटाला प्रकाश में आया था. जिसमें यह मामला उजागर हुआ कि सदर प्रखंड द्वारा निर्धारित सीमा से 8 गुणा अधिक राशि की निकासी कर ली गई है.

अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गलत तरीके से की गई अत्याधिक निकासी की जांच करायी और पहली कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को दोषी पाया गया है. इन सभी को दंडित करते हुए 1-1 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

31 मई तक राशि को हर हाल में जमा कराएं- डीसी 

जिन पंचायतों के मुखिया व रोजगार सेवक पर अभी कार्रवाई हुई है, उनमें करहरबारी, गादी श्रीरामपुर, अगदोनी कला व बदगुन्दा खुर्द शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पंचायतों से राशि रिकवरी करने का आदेश भी डीसी के द्वारा दिया गया है. डीसी ने सदर बीडीओ को निर्देशित किया है कि 31 मई तक इस राशि को हर हाल में जमा करवाया जाए. डीसी ने बीडीओ को निर्देशित किया है कि आगामी 2-3 माह तक सिर्फ वैसी योजनाओं का संचालन किया जाए जिसमें मजदूरों को अधिक काम मिल सके. डीसी ने बीडीओ को वेंडरों से रॉयल्टी जमा करने का भी निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें : ‘सरना धर्मकोड को केंद्र की मंजूरी मिले”, सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने रखी मांग

Related posts

Bihar: नवादा में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर, डॉक्टर दंपती पर चलायीं ताबड़तोड़ गोलियां

Pramod Kumar

Jamtara News: तीन साइबर अपराधी दबोचे गए, एक फरार, कार बरामद

Manoj Singh

भारत में BBC कार्यालयों पर IT का सर्वे और विपक्ष का विरोध दूसरे दिन भी जारी, बीबीसी की शांत प्रतिक्रिया

Pramod Kumar