Giridih Fire: गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के धनवार बाजार के लाल चाौक स्थित मसाला दुकान में आग लगने से बाईक समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गई। मसाला दुकान लाल चाौक निवासी विकास साव का था। इसी मसाला दुकान में मसाला बेचकर भुक्तभोगी परिवार चलाता था। मसाला दुकान से धुंआ उठने पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। तो स्थानीय लोगों ने हल्ला करना शुरु किया। और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दिया। तो अग्निशमन विभाग भी जानकारी मिलने के पल भर में पहुंचाऔर दुकान में लगी पर काबू पाने में जुट गया। लेकिन तब तक भीषण आग ने पूरे दुकान को अपने चपेट में लेते हुए बाईक और दुकान में रखे कई मंहगे समान को पूरी तरह से जला दिया। दुकानदार के अनुसार आग लगने से लाखों की संपति के नुकसान की बात कहा गया। लेकिन दुकान में आग लगा कैसे, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। भुक्तभोगी दुकानदार विकास लाल चाौक में एक कच्चे मकान में दुकान चलाता था।
इसे भी पढें: Raghubar Das ने हेमंत सरकार को दी चुनौती, कहा- कल ही लागू करिए 1932 खतियान
इसे भी पढें: JAS Promotion: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 64 पदाधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखिए पूरी List
Giridih Fire