Giridih Crime गिरिडीह: गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर निवासी सावित्री देवी की उसके पति ने रविवार देर रात हत्या कर दी. रामचंद्र तुरी नामक शख्स ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट पीट कर मार डाला. घटना गावां थाना इलाके के जमडार पंचायत अंतर्गत तारापुर गांव (Giridih Crime) की है. मृतका इसी गांव की निवासी रामचंद्र तुरी की 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी थी. घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह गावां थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. जबकि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना को लेकर इलाके में शोक है तो आरोपी पति रामचंद्र के प्रति उतना गुस्सा भी है। सोमवार को जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।
दोनों के बीच कहासुनी हुई और..
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को रामचंद्र अपनी पत्नी सावित्री के साथ कमरे को बंद कर शराब पी रहा था. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. अचानक किसी बात को लेकर हुई बहस हो गई. बात बढ़ी और नशे में धुत्त रामंचद्र ने डंडे से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई काफी बेरहमी से की गई और सावित्री ने दम तोड़ दिया. सोमवार को घटना की सूचना गावां पुलिस को दी गई.
दर्जनभर विवाह कर चुका है आरोपी
ग्रामीणों के मुताबिक रामचंद्र ने अभी तक 12 शादी की थी. 11 पत्नियों को वह झगड़ा कर के भगा चुका है. हर बार उसका पत्नी से झगड़ा हो जाता था और पत्नी को छोड़कर फिर दूसरी शादी कर लेता था. सावित्री रामचंद्र की 12 वीं पत्नी थी. इससे पहले की पत्नियों से रामचंद्र को एक भी बच्चा नहीं हुआ था. हालांकि सावित्री से तीन बेटा व एक बेटी है.
ये भी पढ़ें :Bank Holidays: अप्रैल में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी छुट्टियां