Giridih Bus Accident: शनिवार की रात गिरिडीह में बस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. हादसे के बाद देर रात करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और बस में फंसे लोगों को निकाला गया. घटना के बाद से बस में फंसे सभी को निकाला गया. रात में ही घायलों को विभिन्न अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जबकि चार में से तीन मृतकों की भी पहचान हो चुकी है. रात में ही तीनों का पोस्टमार्टम करवाया गया.
मंत्री बेबी देवी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं
इस बीच मध्य रात्रि को झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी अस्पताल पहुंचीं. गिरिडीह सदर अस्पताल में घायलों से मिली उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.
घटनास्थल पर विधायक सुदिव्य कुमार डटे रहे
इस घटना के बाद जहां घटनास्थल पर विधायक सुदिव्य कुमार, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा खुद ही बचाव कार्य में जुटे रहे. वहीं राहत व बचाव कार्य समाप्त होने के बाद रात में जब सभी को अस्पताल भेजा गया तो वहां भी डीसी एसपी डटे रहे. जबकि विधायक भी सभी का हाल जानते रहे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया
इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। सीएम सोरेन ने ट्वीट किया, दुखद समाचार मिला है कि रांची से गिरिडीह जा रही एक बस गिरिडीह में बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिला प्रशासन की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बचाव कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गिरिडीह में यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गिरिडीह उपायुक्त को बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार की तरफ से हरसंभव कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें :राज्य के सभी विश्वविद्यालय हर महीने राजभवन को देंगे खर्च का हिसाब, इसलिए जारी किए गए निर्देश