Liquor Confiscated in Giridih: बिरनी थाना क्षेत्र के जोरासाख से बरमसिया मुख्य मार्ग अरारी मे बुधवार रात लगभग 2 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमे 12 चक्का ट्रक संख्या MP 09 HG 4270 में लगभग 20 लाख का अवैध शराब का जखीरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के अगुवाई में पकड़ा.
बताया जा रहा है कि अवैध शराब का धंधा हजारीबाग जिला से चकाई होते हुए बिहार के जमुई जिला में भेजा जाता है. बिहार में शराब बंदी के कारण वहां शराब बेचना ग़ैरकानूनी है. लेकिन इस तरह के अवैध धंधे कारोबारी को मोटी रकम का फायदा होता है. जिसके कारण यह अवैध धंधा पूरा फल फूल रहा है.
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में सूचना को सत्यापित करने के क्रम में गाड़ी संख्या MP 09 HG 4270 में अवैध शराब हजारीबाग से बिरनी प्रखण्ड होते हुए बिहार के जमुई जिला भेजा जा रहा था. जिसकी पड़ताल हेतु इन्स्पेक्टर दिनेश सिंह, बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर मुकेश दयाल सिंह, ASI बिपिन सिंह,चालक आरक्षी रणधीर कुमार सिंह, हवलदार सुखलाल मुर्मू, चूंडा मुर्मू समेत पुलिस बल ने की.
रात के लगभग 2 बजे उक्त गाड़ी को रोकने के बाद चालक द्वारा गाड़ी में लकड़ी से बना पटरे होने की बात कही गई. लेकिन जांच करने के बाद उसमें शराब पाया गया. गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लोड होने के कारण उसे अग्रेतर करवाई के लिए बिरनी थाना ले आया गया. जहां मामले को दर्ज कर आगे की करवाई के लिए गिरीडीह जिला भेज दिया गया. इस छापामारी में चालक रवि कुमार जो आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी हुई है. ज्ञात हो कि गाड़ी में अवैध शराब की 510 पेटी बरामद किया गया जिसका मार्किट वेल्यू लगभग 20 लाख है.
ये भी पढ़ें – Jharkhand: शादी का बुलावा भी हुआ 1932 का खतियानी, बांट रहे रोचक स्लोगन वाले निमंत्रण-कार्ड
Liquor Confiscated in Giridih