गिरिडीह (Giridih): गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों में चोरी के आरोपी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई . मृतक सादी गवारों इलाके का निवासी विनोद चौधरी है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ पहुंचे और शव को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात को बीरालाल टुडू नामक व्यक्ति के घर विनोद घुस गया जिसमें बकरियां और गाय थी. विनोद बकरियों को खोल रहा था तभी मवेशी चिल्लाने लगे. मवेशियों की आवाज सुनकर घरवाले जग गए और शोर मचाने लगे. उसके बाद लोगों ने बिनोद को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें : Bank Holidays 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट