8वें वेतन आयोग से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने किया 2% DA बढ़ाने का ऐलान

image source: social media

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में 2% के इजाफे को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा. इस इजाफे  का मकसद मुद्रास्फीति को कम करने में मदद करना और 8वें वेतन आयोग से पहले कर्मचारियों के वेतन को बेहतर करना है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होगी. इससे लगभग 48.66 लाख सरकारी कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनरों को फायदा होगा.

इससे पहले जुलाई 2024 में केंद्र सरकार ने डीए में बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी. पिछले बार DA 50% से बढ़ाकर 53% की गई थी.अब 2% की बढ़ोतरी के बाद यह बेसिक सैलरी का 55% हो गया है. इसका मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 10,000 रुपये है, तो उसे अब महंगाई भत्ते के रूप में 5500 रुपये मिलेंगे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस

ये भी पढ़ें :भूकंप के तेज झटकों से दहले म्यांमार और थाईलैंड, पहले 7.5 और फिर 7 की तीव्रता के झटकों ने मचाई तबाही (VIDEO)