न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
31 मार्च को एक ही दिन में 33 उत्पादों को जीआई टैग के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। इनमें बनारसी पान और बनारस का लगड़ा आम भी शामिल हैं। 33 उत्पादों में 10 उत्पाद उत्तर प्रदेश के हैं, जिनमें से तीन अकेले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैं। बता दें, अभी तक उत्तर प्रदेश के 45 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है। इनमें से 20 उत्पाद वाराणसी के हैं। बनारस के पान और बनारस के लगड़ा आम को तो जीआई टैग मिला ही है, कृषि उत्पाद रामनगर भंटा (बैंगन) को भी जीआई सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके अलावा चंदौली का अदमचीनी चावल (खास चावल) पहले ही जीआई क्लब में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 20 लाख लोग वाराणसी और पूर्वी यूपी में जीआई सामानों के उत्पादन में लगे हुए हैं। जिनसे 25,500 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार होता है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: वाई.बी.एन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष एवं महिला दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल सम्पन्न