Kalpna Soren से गुलाम अहमद मीर ने की मुलाक़ात, लोकसभा चुनाव और उलगुलान रैली को लेकर हुई चर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान रैली का आयोजन करने जा रहा है। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के नेता शामिल होंगे। इस रैली के जरिए झारखंड में इंडिया गठबंधन, झारखंड में लोकसभा चुनाव अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेगा।

इधर लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर जेएमएम नेता कल्पना सोरेन (KALPNA SOREN) से मिले। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सत्यानंद भोक्ता, महासचिव कैलाश यादव, कोडरमा से लोकसभा आप प्रत्याशी विनोद सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय बैठक में  मौजूद रहे। उन्होंने 21 अप्रैल को प्रस्तावित ‘उलगुलान रैली’ पर भी बातचीत की।

इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता जुटेंगे

झामुमो का कहना है कि इस रैली में ‘इंडिया गठबंधन’ के तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाया जायेगा.  सभी विधायकों को कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करायें. इसके लिए उन्हें प्रत्याशियों को हर प्रकार का सहयोग देना है. बताया गया कि ‘न्याय उलगुलान रैली’ में विधायक अपने-अपने समर्थकों के साथ जुटेंगे.

ये भी पढ़ें : ‘कार्यकर्ताओं पर ज्यादती बर्दाश्त नहीं…’ बोलते -बोलते बीजेपी प्रभारी की फिसली जुबान, गाली पर उतर आए