Saraikela: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा (Geeta Koda) को जनसंपर्क अभियान चलाए जाने के दौरान ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने गीता कोड़ा (Geeta Koda) के गांव में प्रवेश करते ही विरोध व हंगामा शुरू किया. बता दें कि सिंहभूम सीट से भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा (Geeta Koda) रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गम्हरिया प्रखंड के भ्रमण पर थी. रविवार सुबह से ही गीता कोड़ा (Geeta Koda) भारी संख्या में भाजपा समर्थकों के साथ कांड्रा व गम्हरिया के पंचायत क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान चला रही थी. इस बीच रविवार दोपहर गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंचने पर सांसद गीता कोड़ा को देख ग्रामीण भड़क गए और गीता कोड़ा (Geeta Koda)को गांव में प्रवेश करने पर रोक दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव इंडिया महागठबंधन समर्थकों का गांव है . भाजपा प्रत्याशी कि यहां आवश्यकता नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते ही गम्हरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. जहां उग्र ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जनसंपर्क अभियान रोक दिया है.
लाठी -डंडे से लैस विरोध कर रहे थे ग्रामीण
मोहनपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष हाथों में लाठी एवं डंडे लेकर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी जनसंपर्क काफिला को रोकने पहुंचे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व से ही योजनाबद्ध तरीके से अभियान को रोका गया है. इस घटना के बाद गीता कोड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसके इशारे पर जनसंपर्क अभियान रोका गया है, इसकी जांच होनी चाहिए. लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा होनी चाहिए.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘घोषणापत्र नहीं ‘जुमला पत्र’ है…,’ बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोला JMM