समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर विदेश

‘गाजा बन गया बच्चों का कब्रिस्तान…’ इजरायल हमले पर UNICEF ने दिया बड़ा बयान

israel hamas War

Israel Hamas War: गाजा में इजरायली सेना की ताबड़तोड़ बमबारी के बीच हमास (Hamas Group) ने मंगलवार को कहा कि वह ‘अगले कुछ दिनों में’ विदेशी बंधकों को रिहा कर देगा. इसके साथ ही हमास ने कसम खाई है कि वह गाजा को इजरायली सेना के कब्रिस्तान में बदल देगा. बता दें कि फिलिस्तीन स्थित संगठन ने 7 अक्टूबर को अचानक किए हमले के बाद 230 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे. उधर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने इजरायल और हमास की जंग में मारे गए नाबालिगों की बढ़ती संख्या को भयावह बताया और कहा कि गाजा हजारों बच्चों के लिए कब्रगाह बन गया है.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि ‘हमने मध्यस्थता करने वाले लोगों को सूचित कर दिया है कि हम अगले कुछ दिनों में एक निश्चित संख्या में विदेशियों को रिहा करेंगे.’ अब तक पांच बंधकों को रिहा किया गया है, जिनमें से चार को राजनयिक बैकचैनल के माध्यम से बातचीत के बाद और एक को इजरायली सेना के ऑपरेशन के बाद रिहा किया गया है.

Israel-Hamas War News Highlights: Hamas releases hostages' video  criticising Israel attack; propaganda, says Netanyahu | World News - samacharplus

यह घोषणा तब हुई जब गाजा में बढ़ते रक्तपात और बढ़ते मानवीय संकट पर अंतरराष्ट्रीय चेतावनियां बढ़ गई हैं. हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में 8,525 लोग मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक और 3,500 से अधिक बच्चे शामिल हैं. इजरायली सेना और हमास के आतंकवादी गाजा में ‘भयंकर युद्ध’ में लगे हुए हैं. जहां गंभीर मानवीय संकट बढ़ गया है और रोते हुए फिलिस्तीनी परिवार प्रियजनों की तलाश में मलबे को छान रहे हैं.

इजरायली सेना द्वारा जारी किए गए एक फुटेज में टैंक और बख्तरबंद बुलडोजर को बम से क्षतिग्रस्त गंदगी वाले रास्तों को खंगालते हुए और सैनिकों को हमास के आतंकवादियों और 240 बंधकों के लिए टूटी हुई इमारतों की तलाश करते हुए दिखाया गया है. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने उत्तरी गाजा में अपनी चौथी रात के जमीनी ऑपरेशन के दौरान 300 ठिकानों पर हमला किया. जो उसके इतिहास के सबसे खूनी हमले के बाद शुरू किया गया था. जब हमास के बंदूकधारियों ने एक क्रूर सीमा पार हमले में लगभग 1,400 लोगों को मार डाला था.

Israel Hamas War Live: Israel Hamas War News Updates: samachar plus

‘गाजा हजारों बच्चों के लिए कब्रगाह बन गया’
इजरायली सेना ने कहा कि उसकी सेना ‘गाजा पट्टी के अंदर हमास के आतंकवादियों के साथ भीषण युद्ध में लगी हुई थी, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए.’ संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने संघर्ष में मारे गए नाबालिगों की बढ़ती संख्या को भयावह बताया. UNICEF के जेम्स एल्डर ने कहा ‘गाजा हजारों बच्चों के लिए कब्रगाह बन गया है. यह बाकी सभी के लिए एक जीवित नरक है.’

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास समूह के साथ युद्धविराम की बढ़ती मांग को खारिज कर दिया है, जिसे उन्होंने नष्ट करने की कसम खाई है, साथ ही कम से कम 240 बंधकों को मुक्त कराने की भी मांग की है. उन्होंने सोमवार देर रात कहा ‘युद्धविराम का आह्वान इजरायल के लिए हमास के सामने आत्मसमर्पण करने, आतंकवाद के सामने आत्मसमर्पण करने, बर्बरता के सामने आत्मसमर्पण करने का आह्वान है.’

इसे भी पढें: RJD Leaders CM Hemant program: पलामू में सीएम ने 5000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, RJD ने कार्यक्रम का किया विरोध

Israel Hamas War