Gaya Voting News: बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के दौरान एक बूथ पर 45 मिनट तक वोटिंग रुकी रही। दरअसल गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा टिल्हा धर्मशाला बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी के खाना खाने चले जाने के कारण 45 मिनट तक वोटिंग नहीं हुई। वोटिंग बाधित होने से लोगों के अंदर भारी ही नाराजगी देखी गई । इनमें से तो कई मतदाता गर्मी से परेशान होकर बगैर मतदान किए हुए वापस लौट गए ।
उधर चुनाव अधिकारियों का कहना है कि सुबह से उन्हें पानी नहीं मिला है। आखिर काम कैसे किया जाए। यह परेशानी चुनाव के ड्यूटी में लगे अधिकारियों की है, तो वही लोगों की शिकायत है कि सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट करने के लिए पहुंचे । लेकिन चुनाव अधिकारी खाना खाने चले गए जिसको लेकर वोटर परेशान रहे। जब इसकी जानकारी गया के डीएम-एसएसपी को मिली तो तुरंत ही पदाधिकारी को निर्देशित किया और बूथ को चालू कराया गया।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : धनबाद पुलिस की कार्रवाई से व्यवसायी परेशान, बैंक में पैसा जमा करने जा रहे 7 लोगों को थाने ले आई पुलिस