Gaya News: कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरपांती मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के युवक के पास से पुलिस ने हवाला के एक करोड़ छह लाख 28 हजार नौ सौ रुपये जब्त किये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि बड़ी रकम होने पर इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया और बारीकी से रुपयों की गिनती कर सीजर लिस्ट बना कर सौंप दिया गया है. युवक को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीपरपांती में कुछ लोगों के द्वारा जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है. एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने पीपरपांती मुहल्ला पहुंचकर किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के चुरु जिले के राजलदंग थाने के बिना बेसर गांव के सुनील शर्मा के कमरे की तलाशी ली. तलाशी में एक बैग व एक झोले से एक करोड़ छह लाख 28 हजार 900 रुपये मिले. जांचोपरांत सारे नोट सही पाये गये. पकड़ाये युवक ने बरामद कैश के संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पूछताछ में बताया कि सारा पैसा हवाला का है, जिसे अपने मालिक के कहने पर लेकर आया था.
आयकर विभाग के हवाले किया गया युवक
गया पुलिस ने नकदी को विधिवत जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच के लिए आरोपित को आयकर विभाग (पटना) के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. गया पुलिस की इस कार्रवाई से हवाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रकम का असली मालिक कहां है और यह पैसा कहां इस्तेमाल होने वाला था.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट
Gaya News