समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Gaya News: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक करोड़ 50 लाख के आभूषण को जब्त किया, हिरासत में राजस्थान का एक युवक

jewellery worth 1.5 cr found from gaya railway station

Gaya News: बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की आभूषण को जब्त किया है। इस दौरान एक यात्री को पकड़ा गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

दरअसल बता दे कि गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन संख्या 12307अप (हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस) के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से एक साधारण व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लेकर उतरते हुए देखा गया जो पुलिस वाले को देख कर नजर बचाते हुए तेजी से मेन गेट की तरफ बाहर जाने के लिए बढ़ने लगे। इसी दौरान संदेह होने पर उसे एमसीओ ऑफिस के सामने रुकाया गया तो वह अपना नाम नेमीचंद, पिता स्वर्गीय दुर्गादत्त पता- खारडा, थाना नापासार, जिला बीकानेर, राजस्थान बताया।

साथ ही उन्होंने बताया कि हावड़ा से गया हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से कोच संख्या HA1 में A कुपा में बर्थ नंबर 03 पर पीएनआर नंबर 6415692890 से गया आया है। इस दौरान उनके पास रहे पिट्ठू बैग को जब तलाशी ली गई तो सोने का आभूषण पाया गया। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति को उसके कब्जे में लेकर बैग के साथ आरपीएफ पोस्ट लाया गया और बैग को खुलवा कर चेक किया गया, तो उसमें विभिन्न प्रकार के विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण पाया गया।

इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर आभूषणों का वजन कराया गया तो कुल आभूषणों का वजन 02.756 किलोग्राम पाया गया। जिसकी मौके पर ज़ब्ती सूची तैयार कर ज़ब्त किया गया तथा मौके की कार्रवाई करते हुए अग्रिम करवाई असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी को सूचित किया गया। सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर अजीत रंजन एवं असिस्टेंट कमिश्नर मुस्तार अकरम अपने स्टाफ के साथ आरपीएफ पहुंचे जिनके समक्ष डिटेन किए गए व्यक्ति एवं उसके कब्जे से जप्त सोने को प्रस्तुत किया गया, जिसके सत्यापन के पश्चात उनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए ज़ब्त सोने को सील कर सुरक्षित रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सुपुर्द किया

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: संत जेवियर समेत रांची के इन कॉलेजों की ऑटोनोमी खत्म

gaya news

Related posts

Jharkhand: होल्डिंग टैक्स निर्धारण में होगा बदलाव, कैबिनेट के 40 प्रस्तावों में सरकार का बड़ा फैसला

Pramod Kumar

‘राज्यपाल सम्मेलन-2021’ में रमेश बैस ने राज्यपाल के अधिकार खत्म किये जाने की राष्ट्रपति को दी जानकारी

Pramod Kumar

तब और अब: यूरोप दौरे के बीच PM Modi की 30 साल पुरानी बर्लिन यात्रा की फोटो हुई वायरल

Manoj Singh