गौतम अदाणी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी को पछाड़ा

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के लिए 2023 भले काफी चुनौती भरा रहा हो, लेकिन 2024 के आठ महीनों में ही उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है. वह अब देश के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं।

पोर्ट, एयरपोर्ट से लेकर सीमेंट, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाले अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी अब एशिया और देश के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है, जो लंबे समय से नंबर-1 के स्पॉट पर बने हुए थे. गौतम अडानी के साथ ये करिश्मा तब हुआ है जब 2023 की शुरुआत में उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का सामना करना पड़ा और इससे उबरने में उन्हें एक साल से ज्यादा का वक्त लगा.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक 31 जुलाई 2024 तक के डेटा के हिसाब से गौतम अडानी देश के सबसे अमीर इंसान हो चुके हैं. उनकी संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुकी है.

हर 5 दिन में बना एक अरबपति

हुरुन इंडिया की लिस्ट में कहा गया है कि 31 जुलाई 2024 तक इस साल भारत ने हर 5 दिन में एक अरबपति बनाया है. एशिया में वेल्थ क्रिएशन के मामले में भारत तेजी से उभर रहा है, जबकि चीन के अंदर इसमें गिरावट देखी जा रही है. भारत के अंदर 2024 के दौरान वेल्थ क्रिएशन में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि देश में अरबपतियों की संख्या 334 हो चुकी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *