Garhwa: झारखंड वन विभाग (Jharkhand Forest Department) ने गढ़वा जिले और आसपास के क्षेत्रों में चार लोगों की जान लेने वाले तेंदुए (tendua) को मारने की सशर्त अनुमति दे दी है। झारखंड वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश जारी किया है। वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक तेंदुए को पकड़ने और पिंजरे में बंद करने के कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक असफलता नहीं हाथ लगी है। ऐसे में उसे मारने का आदेश जारी किया गया है। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ चीफ ने इसकी अनुमति दे दी है। मालूम हो कि पहले तेंदुआ को पकड़ने, उसके बाद ट्रेकुलाइज करने के बाद की स्थिति के अनुसार मारने का निर्देश जारी किया गया था।
अब तक चार बच्चों को मार डाला
गौरतलब है कि पलामू संभाग में तेंदुए ने 10 दिसंबर के बाद से अब तक चार बच्चों को मार डाला है। इसमें गढ़वा में तीन और लातेहार में एक बच्चे की मौत हुई है। सभी की उम्र छह से 12 साल के बीच है। मुख्य वन संरक्षक के मुताबिक प्राथमिकता अभी भी जानवर को पकड़ना है, लेकिन अगर इस प्रक्रिया में जीवन के लिए खतरा पैदा होता है, जो उसे मारा जा सकता है।
हैदराबाद से बुलाया गया शिकारी
अधिकारियों ने बताया, तेंदुए को मारने के लिए हैदराबाद के प्रसिद्ध शिकारी नवाब सफत अली खान को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें : MNREGA: राज्य स्तर पर अपीलीय प्राधिकरण की होगी नियुक्ति, 5 जिलों के लिए लोकपाल का नाम तय