झारखण्ड मे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गढ़वा जिले मे इंडिया एलायंस महागठबंधन में दरार दिख रहा है। राजद जिला अध्यक्ष सूरज सिंह जेएमएम के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है । दरअसल 2009 और 2014 के दोनों विधानसभा चुनाव में राजद और जेएमएम का गठबंधन नहीं हुआ था तो यंहा से भाजपा के प्रत्याशी की जीत हुआ करती थी, लेकिन 2019 के चुनाव मे जैसे ही पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने राजद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन किया, लेकिन उनके चुनाव नहीं लड़ने का फायदा जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को मिला और उनकी जीत हो गयी। अब फिर से पहले वाला गणित गढ़वा मे दोहराता दिख रहा है।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ है गुस्सा
गौरतलब है कि राजद के दर्जनों लोगों ने इस्तीफा देकर जेएमएम पार्टी ज्वाइन कर लिया है। राजद जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अब निर्दलीय प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह की सभा मे ज्यादा समय दे रहे हैं और मंच से मंत्री के खिलाफ खूब आग उगल रहे हैं। उन्होंने पलामू में आयोजित राजद की बैठक मे बिहार से आये राजद नेताओं को धमकी तक दे डाली है कि यदि गढ़वा विधानसभा से राजद को टिकट नहीं मिलता है तो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री सिर्फ अपना वर्चस्व दिखाते है, जब हमलोग एक ही पार्टी में थे तो क्यों हमारे पदाधिकारियों को तोड़ अपने पार्टी मे मिला लिया, हिम्मत है तो भाजपा को तोड़े।
सूरज सिंह,राजद जिला अध्यक्ष
इस मामले को लेकर केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा है कि हम भी इससे अवगत हैं। इसकी जानकारी हम अपने ऊपर के नेताओं को देंगे और इसकी शिकायत लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को देंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है।
धीरज दुबे,केंद्रीय प्रवक्ता,जेएमएम
ये भी पढ़ें : Bihar: नीतीश राज में शराब तस्कर बेखौफ! मोतिहारी में SSB के जवानों की जमकर पिटाई (VIDEO)