गढ़वा के वी के पांडेय की रिपोर्ट
Garhwa News: करीब 72 घँटे मौत का सामना करने के बाद यूक्रेन में फंसे गढ़वा के तीन छात्र अपने घर लौट चुके है । घर लौटने के बाद परिजन एवं गांव के लोगो मे खुशी देखी जा रही है। घर के लोगो मे जैसे उनके लिए आज ही पर्व हो ऐसा माहौल देखने को लौटे छात्रों के घर मे देखने को मिला। गांव के लोग फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे थे तो कोई मिठाई खिला रहा था। घर मे गांव वालों की चहल कदमी बढ़ गई थी।
मां-पिता के आंखों में खुशी के आंसू बह रहे थे। हमने ने रमना के परसवार गांव निवासी यूक्रेन में फंसे साजिद अली से मुलाकात की, एवं कैसे यूक्रेन से निकले इसके बारे में विस्तृत रूप से बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वो उस भीषण युद्ध के बीच निकला और हंगरी में तनाव कम हुआ। वही छात्र के माता पिता और बहन से पूछे जाने पर की इस क्षण को किस रूप में महसूस कर रहें है आप लोग तो उनका कहना था कि इस खुशी के माहौल को शब्दों में बयान नही किया जा सकता है ,परिवार वालो ने सरकार को धन्यबाद कहा।
72 घंटे मौत का सामना करने के बाद यूक्रेन में फंसे गढ़वा के तीन छात्र की हुई घर वापसी, सरकार का जताया आभार @dc_garhwa @JharkhandCMO pic.twitter.com/XFJmpHph6G
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 5, 2022
इसे भी पढ़ें: आमने-सामने थी दो ट्रेनें, रेलमंत्री भी थे सवार ‘Kavach’ ने रोक दी टक्कर, देखें VIDEO
garhwa News