Garhwa News: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह की अगुवाई में उनके कार्यालय कक्ष में झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती पुलिस पदाधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
जानकारी देते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि झारखंड के सीमावर्ती राज्य के जो अपराधकर्मी, नक्सली और असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं, उनकी सूची, अंतरराज्यीय सीमा चेक पोस्ट कहां-कहां स्थापित करना है, अवैध शराब, मादक पदार्थ व हथियार तस्करों की सूची, अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह की सूची और चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग के स्थान आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की गयी । इस दौरान एक दूसरे का भरपूर सहयोग कर शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने को लेकर आपसी सहमति बनी।
न्यूज़ डेस्क /समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: गढ़वा में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन