Garhwa News: मंईयां सम्मान योजना शिविर में कर्मियों के नहीं पहुंचने से झामुमो के लोगों ने सचिवालय में की तालाबंदी, जमकर काटा बवाल

Garhwa News: गढ़वा जिले के नगर उंटारी प्रखंड के गरबाँध गाँव में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर में कर्मियों के नहीं पहुंचने से नाराज झामुमो के लोगों ने गरबांध पंचायत सचिवालय में तालाबंदी कर दिया. सूचना पर पहुंची बीडीओ अदिति गुप्ता ने बाद ताला खुलवाया. इस दौरान बीडीओ ने झामुमो के लोगों को आश्वस्त कीया की आज से ही बेहतर व्यवस्था कर दी जाएगी. ग्रामीणों ने झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय को सूचना दिया की पंचायत सचिवालय पर आवेदन भरने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं. लेकिन शिविर में कोई कर्मी नहीं पहुंचने के कारण कार्य ठप्प है. जिसे लेकर झामुमो अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय आग बबूला हो गए. वहीं से उन्होंने इसकी सूचना पदाधिकारियों को मोबाइल से दी. लेकिन सकारात्मक जबाब नही मिलने से मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पंचायत सचिवालय में ताला बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार अब होंगे झारखंड के मतदाता, Voter List में नाम स्थानांतरित करवाने के लिए भरा फॉर्म

Garhwa News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *