Garhwa News: बेटी की किलकारी एवं प्यार की खिलखिलाहट हर बाप की थकान को दूर कर देती है। वहीं वे अपनी लाडली को किसी भी कीमत पर हर सुख देना चाहते हैं, लेकिन कभी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं की एक बाप ने अपनी बेटी का ही अस्मत लूट ली।
लेकिन ऐसी घटना घटित हुई है,वो घटना कहीं दूर नहीं बल्कि गढ़वा जिले के एक गांव में घटित हुई है। जहां एक बाप अपनी नाबालिग बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। सबसे आश्चर्य की बात है की हैवान बाप की इस कुकृत्य में पीड़ित बेटी की मां यानी पत्नी ने ही उसका सहयोग किया।
जब पीड़ित बेटी द्वारा मीडिया से बात करते हुए अपनी आपबीती बताई जा रही थी तो उसका बिलखना सभी पत्रकारों को रुला दिया। उसने बताया की जब उसके साथ पिता द्वारा ही गलत किए जाने का प्रयास शुरू किया गया तो उसने खुद से विरोध करने के साथ साथ अपनी मां और दादी को बताई लेकिन किसी के ऊपर कोई असर नहीं हुआ। बाद में हद तब हो गई जब बेटी को हर बुरी बला से महफूज़ रखने वाली मां ने ही अपने बेटी की अस्मत अपने पति से खुद सामने खड़े होकर लुटवा दी। नाबालिग पीड़िता ने सिसकते हुए बताया कि उसके साथ उसके हैवान बाप ने गलत काम किया।
उधर पीड़िता नाबालिग के दादा ने कहा की मैं क्या कहूं, अपने बेटे के कुकृत्य पर पूरी तरह शर्मिंदा हैं। ऐसे हैवान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
घटना से संबंधित शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराते हुए पीड़ित नाबालिग के दादा द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस के वरीय अधिकारी के अनुसार प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढें: झारखंड ATS के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, एटीएस की टीम ने मुंबई में किया गिरफ्तार
Garhwa News