चाईबासा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल से रायपुर किया गया शिफ्ट

चाईबासा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल से छत्तीसगढ़ पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत् अपने साथ रायपुर ले गई।

रविवार की देर रात छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ कुख्यात अपराधी अमन साहू को अपने साथ ले गई। अमन साहू पर तीन माह पहले रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करने जैसे गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते पुलिस उसे रायपुर लाकर आगे की जांच करेगी। रायपुर क्राईम ब्रांच की एक दर्जन सदस्यीय टीम चाईबासा आई थी।