गैंगस्टर अमन साहू ने सोशल मीडिया पर शेयर की हथियारों के साथ VIDEO, पुलिस प्रशासन को दी चुनौती

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में पीआरए ग्रूप के व्यापारी की गाड़ी पर हमला करवाने वाले गैंगस्टर अमन साहू के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. अमन साहू गिरोह, लगातार सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बनाए हुए है. अब इस गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियारों के जखीरे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. अमन साहू के नाम से फेसबुक अकाउंट पर बजाप्ता गैंगस्टर के तौर पर परिचय भी दिया गया है.

फेसबुक पर इस वीडियो के साथ ही एक संदेश भी पोस्ट किया गया है- “क्या तुम मुझे भूल गये…. कैसे??? हो आप सभी…. मैं पुलिस प्रशासन का बहुत सम्मान करता हूं….लेकिन जब मेरे दोस्तों और परिवार की बात आती है, तो मैं या मेरे लोग निश्चित रूप से नाराज होंगे…. अमन साहू गैंग सिर्फ गैंग नहीं, एक सोच है… जहाँ तक मुझे पता चला कि मेरे साथी बहुत नाराज़ हो रहे हैं… पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि जेल के अंदर या बाहर मेरे साथियों का ख्याल रखें… – उसको शांति मिले, (अमन साहू गैंग)”

इससे पहले 16 अगस्त को इसी फेसबुक अकाउंट पर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई थी.
राजनीतिक दल के नेताओं की तरह जन्माष्टमी, मत्स्य किसान दिवस, साइकिल दिवस, रथयात्रा जैसी तारीख़ों में अमन साहू की तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं भी लगातार पोस्ट की गई हैं.

जेल में बंद है अमन साहू

झारखंड में रंगदारी टैक्स वसूलने के लिए ए के 47 के साथ चलने वाला, बेहद पतला-दुबला, 12वीं पास, मोबाइल दुकान चलाने वाला अमन साहू 17 साल की उम्र में ही रंगदारी वसूलने लगा था. उसके ख़िलाफ़ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. अमन साहू को 2019 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 29 सितंबर 2019 को वह हिरासत से फरार हो गया. लगभग तीन साल बाद, पुलिस ने उसे जुलाई 2022 में दोबारा गिरफ्तार किया. तब से वह जेल में है.

गैंगस्टर अमन साहू को जुलाई में गिरिडीह से चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया है. उसके कुछ गुर्गों को जुलाई में गिरिडीह की जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया पर हमले की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा गया था. 27 साल के अमन साहू को पिछले ढाई सालों में 9 बार अलग-अलग जेलों में शिफ़्ट किया जा चुका है.

इसे भी पढें: चुनाव से पहले झारखंड को PM Modi ने रेलवे प्रोजेक्ट्स की दी सौगात, 4 राज्यों के 7 जिलों में बिछेगी विकास की पटरी