Sahibganj: गंगा दशहरा के अवसर पर साहिबगंज के विभिन्न गंगा घाट पर गंगा स्नान करने काफी संख्या मे दूर दराज से आये श्रद्धालू ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किए । वहीं आज गंगा दशहरा मे गंगा स्नान करने का अलग ही महत्व है वही झारखंड का एक मात्र जिला साहिबगंज है जहा माँ गंगा विराजमान है आज गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा घाट के किनारे गंगा आरती का भी आयोजन रखा गया है इस गंगा आरती मे हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे ।
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Garhwa : पानी की किल्लत से गढ़वावासी परेशान, रात भर सप्लाई पानी के इंतजार में नल के पास बैठी रहती हैं महिलाएं