बिहार : कांग्रेस ने फुरकान अंसारी को बनाया चुनाव पर्यवेक्षक, बेटे इरफ़ान अंसारी ने जताई ख़ुशी

furkan ansari, furkan ansari bihar congress

बिहार कांग्रेस में AICC पर्यवेक्षक के रूप में फुरकान अंसारी (Furkan Ansari ) की नियुक्ति की गई है. फुरकान अंसारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने मौजूदा आम चुनावों के लिए बिहार में एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में फुरकान अंसारी की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इसको लेकर एक लेटर भी जारी किया गया है.

इसे भी पढें: MS Dhoni के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, साक्षी धोनी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- Baby On The Way