Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस से निलंबित नेता इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को भाजपा नेता भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) मिस कर रहे हैं। इरफान की कमी उन्हें इतनी खलने लगी कि उन तक उन्होंने संदेश सीधे सोशल मीडिया पर लिख डाला… मिस यू इरफान भाई। इस ट्वीट के जवाब में इरफान अंसारी ने लिखा आप असल क्षत्रिय हैं।
मिस यू इरफ़ान भाई ..
आपको जब से @HemantSorenJMM जी और @KumarJaimangal अनूप जी ने मिल कर जेल भेजा है तब से विधानसभा के नमाज़ कक्ष में किसी ने नमाज़ अदा नहीं किया मेरे भाई …जल्दी आओ भाई @BJP4Jharkhand @dprakashbjp @dasraghubar @yourBabulal @bjpkarmveer pic.twitter.com/DB72X0WGuL
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) October 14, 2022
मिस यू @ShahiPratap ji
मुझे @HemantSorenJMM जी ने नहीं फसाया बल्कि एक दलाली करने वाले ने अपने स्वार्थ के लिए साजिश कर मुझे फंसाया है.आपके साथ नोकझोंक भी अच्छा लगता है क्योंकि आप नकली नहीअसली क्षत्रिय हैं।रही बात नमाजकी तो मैंजल्द आ रहा हूं भाईनमाज कक्ष में एक साथ नमाज भी पढूंगा pic.twitter.com/tfovlarpwE
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) October 17, 2022
राजनीतिक गलियारों में दोस्ती की हो रही चर्चा
राजनीतिक गलियारों में “मिस यू” के इस संदेश के मायने ढूंढे जा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस से निलंबित नेता इरफान अंसारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता भानु प्रताप शाही की दोस्ती परवान चढ़ती दिख रही है। बीते शुक्रवार को भाजपा विधायक ने ट्वीटर पर भानू के बारे में लिखा कि मिस यू इरफान भाई…..आपको जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने मिलकर जेल भेजा है, तब से विधानसभा के नमाज कक्ष में किसी ने नमाज अदा नहीं किया. मेरे भाई, जल्दी आओ भाई…इरफान ने इसका जवाब देते हुए कहा – मुख्यमंत्री ने नहीं दलाली करने वालों ने अपने स्वार्थ के लिए मुझे फंसाया।आपके साथ नोक-झोंक भी अच्छा लगता है, क्योंकि आप नकली नहीं असली क्षत्रिय हैं. रही बात नमाज की, तो मैं जल्द आ रहा हूं. भाई, नमाज कक्ष में एक साथ नमाज भी पढूंगा।
ये भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खबर- Diwali से पहले लक्ष्मी का आगमन, 20 अक्टूबर से ही मिलेगा वेतन